अब UPI के जरिए ATM से कर पाएंगे कैश जमा, यहां जानें पूरा प्रोसेस

आरबीआई ने बैंक ग्राहकों के लिए एक नया फीचर शुरू किया है, जिससे ग्राहक बिना डेबिट कार्ड और पिन के बैंक एटीएम में कैश जमा कर पाएंगे।

UPI से कर पाएंगे कैश जमा

1



वर्तमान में ग्राहकों के पास बैंक में कैश जमा करने के लिए डेबिट कार्ड के जरिए या एटीएम पिन के जरिए ऑप्शन होता है। UPI के जरिए ऐसे जमा कर पाएंगे कैश

ये है पुराना विकल्प

2



सबसे पहले UPI ट्रांजेशन का सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) पर जाना है। फिर UPI कैश डिपॉजिट का ऑप्शन चुनना है।

यहां जाएं

3



UPI ऐप के साथ CDM पर क्यूआर कोड स्कैन करना है और प्रत्येक नोट जैसे 100,200, 500 रुपये के लिए करेंसी को दर्ज करना है।

ये करें

4



कैश डिपॉजिट अमाउंट UPI ऐप में नजर आएगा। ऐप के जरिए जमा की जा रहे अमाउंट को वेरिफाई कीजिए।

ऐसे करें वेरिफाई

5



अब आपको अपने यूपीआई लिंक्ड अकाउंट की लिस्ट से रिसिवर बैंक अकाउंट चुनना होगा।

ऐसे चुनें

6



यूपीआई पिन के साथ ट्रांजेक्शन को ऑथोराइज्ड करना है। CDM सफल कैश डिपॉजिट के लिए एक कन्फर्मेशन स्लिप देगा। 

पूरी होगी ट्रांजेक्शन

7



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें