सोशल मीडिया पर इस समय Ghibli इमेज की बाढ़ सी आ गई है, हर जगह लोग आपको ऐसी फोटो शेयर करते हुए नजर आ जाएंगे।
Ghibli इमेज तैयार करने के लिए आप ChatGPT और Grok AI समेत अन्य AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजर्स आसानी से ChatGPT या Grok AI पर जाकर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं, उसके नीचे Ghibli इमेज क्रिएट करने की कमांड दे सकते हैं।
ChatGPT या Grok AI आसानी से Ghibli इमेज क्रिएट कर रहे हैं, दोनों प्लेटफॉर्म्स का डिजाइन काफी अलग-अलग है।
अब यह सवाल होगा कि फ्री में Ghibli इमेज तैयार करने की कितनी सीमा है तो यह हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग है।
ChatGPT पर फ्री में Ghibli इमेज क्रिएट करने के लिए कोई सीमा है।
Grok AI फ्री में चार Ghibli इमेज क्रिएट करने के बाद SuperGrok पर अपग्रेड करने के लिए कहता है।
हालांकि, इन AI प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर Ghibli इमेज क्रिएट करने की सीमा का खुलासा नहीं किया है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें