जानिए ऑनलाइन ITR Status चेक करने का आसान तरीका और समझिए क्यों कभी-कभी रिफंड में डिले होता है।
अपने ब्राउजर में www.incometax.gov.in/iec/foportal/ खोलें। यही आयकर विभाग की ऑफिशियल e-Filing वेबसाइट है।
Homepage पर ‘Income Tax Return Status' ऑप्शन चुनें, अब अपना PAN नंबर और Acknowledgement ID डालें।
Captcha डालने के बाद Submit करें और आपका ITR स्टेटस तुरंत स्क्रीन पर दिख जाएगा।
e-Filing अकाउंट में लॉगिन करें और “View Filed Returns” सेक्शन में जाकर सीधे ITR Status देख सकते हैं।
अगर आपने ITR e-Verify नहीं किया तो प्रोसेसिंग रुक जाती है। वेरिफिकेशन पूरा करें ताकि रिफंड जल्दी मिले।
अगर बैंक अकाउंट वैलिडेट या प्री-वेरिफाइड नहीं है तो रिफंड रिलीज नहीं होगा। इसे अपडेट करें।
PAN, Aadhaar या इनकम डिटेल्स में मिसमैच हुआ तो सिस्टम रिव्यू में अटक जाता है। इसे सही करें।
ITR Filing के 30 दिन के अंदर e-Verify जरूर करें, तभी प्रोसेस और रिफंड जल्दी पूरा होगा।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें