Image Credit: Indian Premier League

कैसे बुक करें?
क्या है कीमत?

IPL 2023
के टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च को सीजन के पहले मैच के साथ होगा। ये IPL का 16वां सीजन होगा। 

Indian Premier League

ओपनिंग मैच रोमांच लेकर आ सकता है, क्योंकि यह पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

Indian Premier League

2019 के बाद से IPL देश के बाहर आयोजित हो रहा था, लेकिन इस सीजन को आप अपने देश के कई शहरों में स्टेडियम में बैठ कर देख सकेंगे।

Indian Premier League

ज्यादातर स्थानों के लिए टिकट बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है। कुल 12 भारतीय शहर इस सीजन में 74 आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे। 

Indian Premier League

इनमें चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मोहाली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, धर्मशाला और गुवाहाटी शामिल हैं।

Indian Premier League

Paytm Insider में DC, CSK, GT, PK, SH और LSG के होम मैच और BookMyShow में MI और RR के होम मैच के टिकट बेचे जा रहे हैं।

Indian Premier League

RCB के होम मैच के टिकट उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हालांकि, KKR को लेकर जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

Indian Premier League

इस साल टिकट की शुरुआती कीमत 400 रुपये है, जबकि स्टैंड और VIP के हिसाब से कीमत 45,000 रुपये तक जा सकती है।

Indian Premier League

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image Credit : Indian Premier League