अब Whatsapp पर दिल्ली मेट्रो का टिकट खरीदा जा सकता है। DMRC ने वॉट्सऐप बेस्ड टिकट सिस्टम का विस्तार किया है।
इसे दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर शुरू कर दिया गया है। टिकट के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने का झंझट भी अब खत्म।
अपने फोन में 9650855800 मोबाइल नंबर को सेव कर लें। यह DMRC का वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट है।
इस नम्बर पर चैट शुरू करें और 'Hi' लिखें। आपको वॉट्सऐप की तरफ से रिप्लाई आएगा। भाषा चुनें और टिकट खरीदने के लिए आगे बढ़ें।
भाषा का चुनाव करते ही आपको विकल्प मिलेंगे। Buy Ticket यानी टिकट खरीदने के लिए टैप करें।
अब आपको Click Here का विकल्प मिलेगा। आगे बढ़ें और अपना रूट सिलेक्ट करें। जितने टिकट खरीदना चाहते हैं, उन्हें ऐड करें।
आगे बढ़ते ही आपके वॉट्सऐप चैट पर ऑर्डर जनरेट हो जाएगा। अगले 5 मिनट में आपको टिकटों के लिए पेमेंट करना होगा।
पेमेंट करते समय Pay With UPI ऑप्शन को चुनें, क्योंकि इस पर कोई पेमेंट चार्ज नहीं देना होगा।
डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 0.40% चार्ज देना होगा। क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1.10% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
पेमेंट पूरा होते ही वॉट्सऐप चैट में क्यूआर कोड टिकट मिल जाएगा। मेट्रो स्टेशनों पर लगे एएफसी गेटों पर उसे स्कैन करके आप यात्रा कर पाएंगे।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें