की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Honor
V Purse

Honor V Purse को चीन में लॉन्च किया गया है। बाहर की तरफ खुलने वाला यह फोल्डेबल फोन काफी अनूठे डिजाइन के साथ आता है। 

फोल्ड होने के बाद फोन किसी कॉम्पैक्ट हैंडबैग के समान लगता है और Honor इसे कुछ इसी प्रकार प्रमोट भी कर रही है।

Honor के अनुसार V Purse में मजबूत और टिकाऊ हिंज मिलता है, जो 4 लाख फोल्ड तक चल सकता है।

इसके साथ बदले जा सकने वाले स्ट्रैप और चेन भी मिलते हैं, जिनके जरिए इसे पर्स के समान इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसका मेन डिस्प्ले 6.45-इंच का है और खोले जाने पर आपको एक 7.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

V Purse में 50MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप शामिल है। फोन Snapdragon 778G चिपसेट और 16GB रैम के साथ आता है।

इसमें 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी 4,500mAh की क्षमता की है, जो 35W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

चीन में इसकी कीमत 5,999 युआन (करीब 68,500 रुपये) है। यह 26 सितंबर से सीमित संख्या के साथ बिक्री पर आएगा।

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें