Honor Magic 6 और Magic 6 Pro स्मार्टफोन को आज चीन में सेल के लिए पेश किया गया था।
कंपनी का दावा है कि विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर सेल की शुरुआत के मात्र 2 मिनट और 35 सेकंड में स्मार्टफोन्स की धमाकेदार बिक्री हुई।
इस सेल में Honor ने 666 मिलियन युआन (करीब 785 करोड़ रुपये) से अधिक का रिवेन्यू हालिस किया है।
Honor Magic 6 की चीन में शुरुआती कीमत 4,399 युआन (करीब 51,300 रुपये) है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट आता है।
वहीं, Magic 6 Pro के समान वेरिएंट की कीमत 5,699 युआन (करीब 66,500 रुपये) है।
कीमत के लिहाज से ऐसा प्रतीत होता है कि पहली सेल में दोनों फोन के 1 लाख 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिके हैं।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें