VS
OnePlus Ace Pro

Honor 80 GT

चीन में Honor 80 GT की शुरुआती कीमत CNY 3,299 (करीब Rs. 40,000) है, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट मिलता है।

Honor 80 GT

OnePlus Ace Pro के 12GB + 256GB बेस वेरिएंट को चीन में CNY 3,499 (करीब 41,228 रुपये) में लॉन्च किया गया था।

OnePlus Ace Pro

80 GT और Ace Pro दोनों फोन में लगभग एक समान 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

Display

Honor में 54MP+8MP+2MP सेटअप, जबकि OnePlus में 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

Rear Cameras

Honor 80 GT और OnePlus Ace Pro दोनों ही एक समान f/2.4 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस आते हैं।

Front Camera

प्रोसेसर के मामले में भी दोनों फोन एक समान हैं। दोनों में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिलता है।

Processor

दोनों फोन में 4800mAh बैटरी मिलती है। Honor फोन 66W चार्जिंग, जबकि OnePlus फोन 150W चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Battery

Honor और OnePlus फोन की मोटाई और भार क्रमश: 7.9mm और 187 ग्राम तथा 8.8mm और 203.5 ग्राम है।

Thickness and Weight

गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें