165KM रेंज के साथ Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नई Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज लॉन्च की है।

Hero Vida V2

1



Hero Vida V2 लाइनअप में तीन वेरिएंट Vida V2 Lite, Vida V2 Plus और Vida V2 Pro शामिल हैं।

Hero Vida V2 लाइनअप

2



Hero Vida V2 Lite की एक्स शोरूम कीमत 96,000 रुपये, Vida V2 Plus की कीमत 1.15 लाख रुपये और Vida V2 Pro  की कीमत 1.35 लाख रुपये है।

Hero Vida V2 Price

3



Hero Vida V2 Lite में 2.2 kWh रिमूवेबल बैटरी पैक है, जिससे 94 किमी की रेंज और 69 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Hero Vida V2 Lite

4



Hero Vida V2 Plus में 3.44 kWh बैटरी पैक है जो कि 143 किमी की रेंज और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है।

Hero Vida V2 Plus

5



Hero Vida V2 Pro में 3.94 kWh बैटरी है, जिससे 165 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Hero Vida V2 Pro

6



Hero Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की रिमूवेबल बैटरी को घर पर चार्ज कर सकते हैं, ये महज 6 घंटे में 80% तक चार्ज हो सकती है।

चार्जिंग समय

7



Hero Vida V2 में 7 इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, व्हीकल टेलीमेटिक्स, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और कीलेस स्टार्ट जैसे फीचर्स हैं।

फीचर्स

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें