मिनटों में
खत्म होगा लैग!

TV की स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके

बार-बार हैंग हो रहा है? चैनल बदलने में टाइम लग रहा है? कुछ सिंपल स्टेप्स से टीवी को फिर से स्मूद बनाया जा सकता है।

स्मार्ट टीवी स्लो चल रहा है?

फोन की तरह टीवी की भी स्टोरेज फुल होने पर दिक्कत आती है। पुरानी फाइल्स, बेकार ऐप्स और डाउनलोड क्लियर करें।

देखें मेमोरी कितनी भरी है

टीवी में पुराना सिस्टम रन कर रहा है तो दिक्कत तय है। अपडेट चेक करें, क्योंकि नए वर्जन में स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर होती है।

सॉफ्टवेयर अपडेट

टीवी की डिवेलपर सेटिंग्स में जाएं, एनिमेशन स्केल को 0.5x पर सेट करें। हर स्क्रीन मूवमेंट अब तेज और स्मूद लगेगा।

एनिमेशन स्पीड को घटाएं

CPU से लोड हटाकर GPU को काम पर लगाएं। ग्राफिक्स प्रोसेसिंग तेज होगी और टीवी फ्रीज या लैग करना बंद करेगा।

GPU रेंडरिंग फीचर काम का

कई बार ऐप्स पीछे चलते रहते हैं और स्पीड गिरती जाती है। टीवी को रीस्टार्ट करने से ये क्लियर हो जाते हैं।

बैकग्राउंड ऐप चेक करें

वीडियो स्टक हो रहा है तो हो सकता है वजह वाई-फाई हो। नेटवर्क स्लो है तो टीवी की परफॉर्मेंस पर सीधा असर पड़ता है।

इंटरनेट की स्पीड स्लो है या टीवी?

कुछ ऐप्स टीवी ऑन होते ही खुद स्टार्ट हो जाते हैं। इन्हें कंट्रोल करने से बूट टाइम भी घटेगा और स्लोनेस भी कम होगी।

ऑटो-स्टार्ट ऐप्स को बंद करें

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें