Image Credit: Getty

Google Pixel 8 Pro
               VS
    Vivo X100 Pro

डिस्प्ले 

Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले और Vivo X100 Pro में 6.78-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम

Google फोन में 12GB तक रैम के साथ Google Tensor G3 चिपसेट मिलता है, जबकि Vivo फोन में 16GB तक रैम के साथ MTK Dimensity 9300 SoC शामिल है।

कैमरे

Pixel 8 Pro में 50MP + 48MP + 48MP रियर और 10.5MP फ्रंट कैमरा, जबकि X100 Pro में 50MP + 50MP + 50MP रियर और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

Pixel 8 Pro में 30W वायर्ड और 23W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5050mAh बैटरी और X100 Pro में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5400mAh तक बैटरी मिलती है।

डाइमेंशन और वजन

Pixel 8 Pro और Vivo X100 Pro के डाइमेंशन और वजन क्रमश: 162.6 x 76.5 x 8.8 mm, 213 ग्राम और 164.1 x 75.3 x 8.9 mm, 221 ग्राम है।

कीमत 

Google Pixel 8 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 1,06,999 रुपये है, जबकि Vivo X100 Pro को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें