OnePlus 10T 5G

Google Pixel 7
बनाम

Google Pixel 7 की भारत में कीमत 59,999 रुपये है और यह केवल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

Pixel 7

OnePlus 10T 5G 8/12/16GB रैम और 128/256GB स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट्स में आता है और शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।

OnePlus 10T 5G

Pixel 7 में 90Hz 6.32-इंच FHD+ OLED, जबकि OnePlus 10T 5G में 120Hz 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले शामिल है। 

Display

Pixel 7 में 50MP+12MP सेटअप, जबकि OnePlus 10T 5G में 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 

Rear CameraS

Pixel 7 में 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, OnePlus 10T 5G 16MP फ्रंट कैमरा से लैस आता है। 

Front Camera

Google फोन कपनी के खुद के Tensor G2 चिपसेट से लैस है, जबकि OnePlus फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।

Processor

Pixel और OnePlus फोन की मोटाई और भार क्रमश: 8.7mm और 197 ग्राम तथा 8.8mm और 203.5 ग्राम है।

Thickness and Weight

Pixel फोन 30W चार्जिंग सपोर्टेड 4270mAh बैटरी, जबकि OnePlus फोन 150W चार्जिंग सपोर्टेड 4800mAh बैटरी से लैस है। 

Battery

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें