Google Docs शॉर्टकट्स के जरिए आप अपने काम करने की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
इनमें से कुछ आपको पहले से पता होगा, जैसे कॉपी के लिए 'Ctrl + C', पेस्ट के लिए 'Ctrl + V', कट के लिए 'Ctrl + X' और अनडु व रीडू के लिए क्रमश: 'Ctrl + Z' और 'Ctrl + Y'
हालांकि कुछ अन्य शॉर्टकट्स भी हैं, जो काम की स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत काम आते हैं।
शब्दों को बोल्ड, इटैलिक और अंडरलाइन करने के लिए क्रमश: 'Ctrl + B', 'Ctrl + i' और 'Ctrl + U' काम आते हैं।
'Ctrl + Shift + F' कॉम्पेक्ट मोड, 'Ctrl + \' सेलेक्टेड टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग को क्लीयर करता है और 'Ctrl + Shift + V' बिना फॉर्मेटिंग के पेस्ट करता है।
इसके अलावा, Ctrl + Alt + [1 से 6 तक कोई भी नंबर] से आप सेलेक्ट किए टेक्स्ट को अलग-अलग हेडिंग में बदल सकते हैं।
'Ctrl + Alt + m' कमेंट और 'Ctrl + Alt + f' करसर पोजीशन से फुटनोट जोड़ने के काम आता है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें