Google Docs
के इन कीबोर्ड शॉर्टकट से बचाएं कीमती समय

Google Docs शॉर्टकट्स के जरिए आप अपने काम करने की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

इनमें से कुछ आपको पहले से पता होगा, जैसे कॉपी के लिए 'Ctrl + C', पेस्ट के लिए 'Ctrl + V', कट के लिए 'Ctrl + X' और अनडु व रीडू के लिए क्रमश: 'Ctrl + Z' और 'Ctrl + Y'

हालांकि कुछ अन्य शॉर्टकट्स भी हैं, जो काम की स्पीड को बढ़ाने के लिए बहुत काम आते हैं।

शब्दों को बोल्ड, इटैलिक और अंडरलाइन करने के लिए क्रमश: 'Ctrl + B', 'Ctrl + i' और 'Ctrl + U' काम आते हैं।

'Ctrl + Shift + F' कॉम्पेक्ट मोड, 'Ctrl + \' सेलेक्टेड टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग को क्लीयर करता है और 'Ctrl + Shift + V' बिना फॉर्मेटिंग के पेस्ट करता है।

इसके अलावा, Ctrl + Alt + [1 से 6 तक कोई भी नंबर] से आप सेलेक्ट किए टेक्स्ट को अलग-अलग हेडिंग में बदल सकते हैं।

'Ctrl + Alt + m' कमेंट और 'Ctrl + Alt + f' करसर पोजीशन से फुटनोट जोड़ने के काम आता है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें