Image credit Getty
iPhone 15 को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, लेकिन कुछ देशों में यह भारत से सस्ता है।
अमेरिका में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) है।
चीन में इसकी कीमत RMB 5,999 (करीब 68,000 रुपये) से शुरू होती है।
कनाडा में इसकी शुरुआती कीमत 1,129 CAD (करीब 68,500 रुपये) है।
दुबई में iPhone 15 को 3,499 AED (करीब 79,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में बेचा जाता है।
हांगकांग में इसकी शुरुआती कीमत 6,899 हांगकांग डॉलर (लगभग 73,300 रुपये) है।
गैजेट अपडेट्स के लिए क्लिक करें