धरती के लिए अगले 7 दिन खतरे से खाली नहीं है। 5 बड़े एस्टरॉयड धरती की तरफ आने वाले हैं।
नासा ने 27 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक आने वाले 5 बड़े एस्टरॉयड्स के लिए अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2020 RL धरती के करीब से 27 अगस्त को गुजरने वाला है। यह 110 फीट बड़ा एस्टरॉयड है।
इसके बाद 28 अगस्त को एस्टरॉयड 2021 RA10 धरती के करीब से गुजरने वाला है। यह 92 फीट बड़ा एस्टरॉयड है।
Asteroid 2021 JT जल्द ही धरती के करीब आने वाला है जो कि 38 फीट बड़ा है।
एस्टरॉयड 2012 SX49 धरती के करीब से 29 अगस्त को गुजरने वाला है। यह 64 फीट बड़ा एस्टरॉयड है।
30 अगस्त को एस्टरॉयड 2016 RJ20 धरती के करीब से गुजरने वाला है। यह 210 फीट बड़ा एस्टरॉयड है।
एस्टरॉयड 2021 JT भी इनके साथ शामिल है जो 1 सितंबर को धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है। इसका साइज 38 फीट है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image: iStock