ब्रॉडबैंड कंपनी Excitel ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक धांसू प्लान पेश किया है।
कंपनी का यह प्लान 599 रुपये में आता है जिसमें 400Mbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है।
यह प्लान अनलिमिटेड डेटा लेकर आता है जिससे कि मपसंद कंटेंट जी भरकर देखा जा सकता है।
इस प्लान में ग्राहकों को 12 OTT सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है। हालांकि कंपनी ने ओटीटी का नाम स्पष्ट नहीं किया है।
साथ ही यह Disney+ Hotstar का स्टैन्डर्ड एक्सेस भी यूजर को देता है। जिस पर मूवीज, टीवी शो, स्पोर्ट्स आदि का लुत्फ ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, प्लान के साथ लगभग 550 Live TV Channels का आनंद भी लिया जा सकता है।
यह प्लान Jio, Airtel जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देता है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें
Image: iStock