Image Credit: Getty

Adult Only जोन!
जानें क्या है ये बला?

फ्लाइट्स में शुरू

Image Credit: Pexel

Simple Flying की रिपोर्ट के अनुसार, Corendon Airlines ने अपनी उड़ानों में "एडल्ट ओनली" जोन बनाने वाली है। 

Image Credit: CorendonAirlines

यह जोन 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन यात्रियों के लिए होगा, जो बच्चों के शोर या चिल्लाने की वजह से शांतिपूर्ण यात्रा नहीं कर पाते हैं।

Image Credit: Pexel

कई एयरलाइनें ऐसी सेवाएं शुरू कर रही हैं जो बच्चों को कुछ उड़ानों से प्रतिबंधित करती हैं। इस पहल को प्रशंसा और आलोचना दोनों मिल रही हैं।

Image Credit: Pexel

एक स्टडी से पता चला है कि बच्चे के रोने से मिलीसेकंड के भीतर मस्तिष्क की गतिविधियों में तेजी से बदलाव आता है।

Image Credit: Pexel

ऐसे में वयस्क बच्चे के रोने पर तीव्र प्रतिक्रिया दिखाते हैं। कुछ बच्चे को शांत करना चाहते हैं, जबकि अन्य लोग इस स्थिति से खुद को दूर रखना चुनते हैं।

Image Credit: Pexel

बच्चे के रोने पर दिमाग कार के हार्न या फायर अलार्म से पैदा हुई प्रतिक्रिया के समान प्रतिक्रिया देता है। इसमें हार्ट रेट में वृद्धि, पसीना आना और बेचैनी शामिल है।

Image Credit: Pexel

विवाद इस सवाल से पैदा होता है कि क्या कुछ घंटों तक बच्चे के रोने से बचना 'एडल्ट ओनली' जोन के लिए अतिरिक्त लागत को उचित ठहराता है।

Image Credit: Pexel

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
 क्लिक करें

Image Credit: Pexel