Citroen ec3 इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल पर हर साल लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं, जानिएं कैसे
अगर आप रोजाना 150 किमी की यात्रा करते हैं तो 5 साल में 15,20,453 रुपये की बचत कर सकते हैं।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है तो इस हिसाब से इतनी बचत हो सकती है, क्योंकि इलेक्ट्रिक कार चार्ज होने में खर्च कम आता है।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक अनुमानित आंकड़ा है जो कि कम या ज्यादा भी हो सकता है।
Citroen ec3 की इलेक्ट्रिक मोटर 57 ps की पावर और 143 nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Citroen ec3 में 29.2kw की बैटरी दी गई है जो कि 57 मिनट में चार्ज हो सकती है।
कीमत की बात की जाए तो Citroen ec3 की एक्स शोरूम कीमत 1,268,000 रुपये है।
रेंज की बात की जाए तो Citroen ec3 एक बार चार्ज होकर 320 किमी की दूरी तय कर सकती है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें