Image: iStock

Rs 99 में देखें सिनेमा में कोई भी फिल्म!

Cinema Lovers Day 2024

मूवी लवर्स के लिए आज 31 मई को भारत में Cinema Lovers Day मनाया जा रहा है। 

Cinema Lovers Day 2024

Image: iStock

आज भारत भर के सिनेमाघरों में सभी फिल्मों के टिकट सिर्फ 99 रुपये में उपलब्ध होंगे। 

फिल्म टिकट सिर्फ 99 रुपये में

Image: X

यह पहल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) द्वारा शुरू की गई है, जिसमें PVR, INOX, Cinepolis, Mirag और Delite जैसे कई बड़े सिनेमा हॉल शामिल हैं। 

PVR, INOX, Delite भी शामिल

Image: iStock

चाहे आप नई रिलीज देखना चाहते हों या पुरानी क्लासिक का मजा लेना चाहते हों, यह आपके लिए एकदम सही मौका है।

Cinema Lovers Day 

Image: iStock

आज देशभर के करीब 4,000 स्क्रीन्स पर लगने वाली फिल्मों के टिकट मात्र 99 रुपये में मिलेंगे। 

Cinema Lovers Day 

Image: iStock

शायद MAI हालिया फिल्मों की सुस्त परफॉर्मेंस की भरपाई करना चाह रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई सारी मूवीज ने बड़े पर्दे पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया। 

Cinema Lovers Day 

Image: iStock

दर्शक "Gangs of Godavari," "Mr and Mrs Mahi," "Chotta Bheem" और "Haikyuu" जैसी नई रिलीज भी सस्ते में देख सकते हैं। 

Cinema Lovers Day 

Image: iStock

ऑफर केवल 31 मई 2024 को ही मान्य है। टिकट मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट या BookMyShow, Amazon Pay आदि से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Cinema Lovers Day 2024

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock