Image: iStock

Elon Musk की SpaceX को चुनौती
 

स्टील के रॉकेट बनाएगी चीनी कंपनी

अंतरिक्ष में रीयूजेबल रॉकेट के इस्तेमाल पर अब स्पेस कंपनियों का ध्यान बढ़ रहा है, ये बार बार यूज में लाए जा सकते हैं। 

रीयूजेबल रॉकेट का चलन

Image: iStock

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स काफी समय से रीयूजेबल रॉकेट इस्तेमाल कर रही है, जिसे अब एक चीनी कंपनी चुनौती देगी। 

चीनी कंपनी का खास प्रोजेक्ट

Image: iStock

चीन के स्‍पेस स्‍टार्टअप लैंडस्‍पेस (Landspace) ने रीयूजेबल स्टेनलेस स्टील रॉकेट डेवलप करने की योजना बनाई है। 

स्टेनलैस स्टील के रॉकेट

Image: iStock

चीन में एयरोस्‍पेस से जुड़े एक इवेंट में कंपनी के सीईओ ने यह जानकारी दी। रॉकेट में स्‍टेनलैस प्रोपलैंट टैंक औेर क्‍लस्टर्स इस्तेमाल होंगे। 

ये पार्ट बनेंगे स्टेनलैस स्टील के

Image: Ace of Razgriz

दो स्‍टेज वाले इस लॉन्‍चर की पृथ्‍वी की निचली कक्षा में पेलोड क्षमता 20 मीट्रिक टन होगी। 

इतनी होगी क्षमता

Image: iStock

हाल में ‘स्‍पेसएक्‍स' ने दुनिया के सबसे हैवी रॉकेट ‘स्‍टारशिप' को टेस्‍ट किया। अंतरिक्ष क्षेत्र में अमेरिका चीन की प्रतिस्पर्धा है। 

अमेरिका-चीन का मुकाबला

Image: iStock

हालांकि लैंडस्‍पेस ने यह नहीं बताया है कि वह अपने स्‍टेनलैस स्‍टील रॉकेट को कबतक लॉन्‍च करेगी। प्रोजेक्‍ट शुरुआती फेज में माना जा रहा है। 

शुरुआती फेज में प्रोजेक्ट

Image: iStock

भारत भी रीयूजेबल रॉकेट के निर्माण की योजना बना रहा है। ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ इसकी घोषणा पिछले साल कर चुके हैं। 

भारत भी दौड़ में शामिल

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें