डिजिटल जमाने में अब इंटरनेट और डेटा की बड़ी खपत हो रही है जिसके लिए कंपनियां डेटा सेंटर बनाती हैं।
ये डेटा सेंटर बहुत जगह घेरते हैं, और इनकी कूलिंग भी करनी पड़ती है। लेकिन चीन ने इसके लिए भी अलग तरह से दिमाग लगाया है।
चीन पानी में ही डेटा सेंटर बनाने जा रहा है, जो कि समुद्र में बनने वाला दुनिया का पहला कमर्शियल डेटा सेंटर होगा।
चाइना डेली के अनुसार, चीन की योजना साल 2025 तक 100 डेटा सेंटर ब्लॉक लगाने की है। इसके लिए 68 हजार वर्ग मीटर जगह चाहिए होगी।
इतनी जगह में 13 फुटबॉल मैदान बनाए जा सकते हैं। डेटा सेंटर पानी के अंदर होंगे तो जगह की बचत हो जाएगी।
हैनान प्रांत में समुद्र के तट पर दुनिया का पहला कमर्शल अंडरवॉटर डेटा सेंटर बनेगा। जिससे लगभग 60 लाख कंप्यूटरों की जरूरत पूरी की जा सकेगी।
समुद्र में 35 मीटर नीचे डेटा सेंटर बनेगा। इसे AC की जरूरत नहीं होगी। इससे हर घंटे 12.2 करोड़ किलोवॉट बिजली की बचत होगी।
हालांकि डेटा सेंटरों को पानी में फिट करना ही बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि पानी का दबाव मशीनों को बर्बाद कर सकता है।
यह आइडिया नया नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट भी इसका प्लान बना चुकी है। हालांकि इस दिशा में चीन ने पहले कदम उठाया है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें
Image: iStock