आज हम आपको देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता रहे हैं।
Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2kWh और 24kWh दिए गए हैं।
Tata Tiago EV सिंगल चार्ज में 250km और 315km तक की रेंज प्रदान कर सकती है।
Tata Motors के सेविंग्स कैलकुलेटर के मुताबिक, डेली 100KM ड्राइव पर 10 लाख बचत हो सकती है।
अगर औसत पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है तो 5 साल में Tiago EV से इतनी बचत होगी।
पेट्रोल कार की तुलना में आप ईवी कार में करीब 10,182,70 रुपये की बचत कर सकते हैं।
ध्यान दें कि टाटा मोटर्स के सेविंग कैलकुलेटर के मुताबिक यह एक औसत बचत डाटा है।
Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें