Image: unsplash

एलियंस?

हमें देख रहे हैं

दुनियाभर के वैज्ञानिक वर्षों से ब्रह्मांड को टटोल रहे हैं। इन तमाम खोजों के बीच एलियंस (Aliens) की मौजूदगी के बारे में भी हमेशा से मानव प्रजाति उत्सुक रही है। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: iStock

ज्‍यादातर दुनिया यही मानती है कि एलियंस का अस्तित्‍व नहीं है। लेकिन अगर हैं तो क्या हमें देख रहे हैं? एक नई स्‍टडी में इसकी पड़ताल की गई है। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: iStock

एक्टा एस्ट्रोनॉमिका में एक लेटेस्‍ट स्‍टडी में सुझाव है कि एडवांस एलियन सिव‍िलाइजेश हमसे बेहतर और लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलजी के साथ हमें देख सकते हैं। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: iStock

ऐसा इस‍लिए हो सकता है क्‍योंकि फ‍िज‍िक्‍स के जिन नियमों को हम जानते हैं वो ब्रह्मांड में हर जगह काम करते हैं। 

Image: iStock

हमें देख रहे हैं एलियंस?

स्‍टडी कहती है कि पृथ्‍वी से जो सिग्नल अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं जैसे  रेडियो वेव्‍स उन्‍हें सुदूर ग्रहों तक पहुंचने में हजारों या लाखों साल लग जाएंगे। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: iStock

अगर वहां एलियंस हुए और वो यह सब देख रहे होंगे तो एलियंस हमारा अतीत देख पाएंगे ना कि वर्तमान। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: Unsplash

रिसर्च कहती है कि एलियंस हमारे बारे में जानने के लिए ऑप्टिकल इंटरफेरोमेट्री और मेगा टेलीस्कोप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: Unsplash

एलियंस हैं या नहीं इस बारे में दुनिया की सबसे बड़ी स्‍पेस एजेंसी नासा (Nasa) भी पूरी तरह से आश्‍वस्‍त नहीं है। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: Unsplash

नासा ने एक इंडिपेंडेट कमिटी बनाकर अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्‍जेक्‍ट्स (UFOs) से जुड़े केसों की जांच की थी। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: Unsplash

एक्‍सपर्ट्स ने कहा था कि उन्‍हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि UFO के लिए एलियंस जिम्‍मेदार थे। हालांकि नासा ऐसी संभावनाओं से इनकार भी नहीं करती। 

हमें देख रहे हैं एलियंस?

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: unsplash