Mercedes-Benz GLS

BMW X7
vs

BMW X7 vs Mercedes-Benz GLS

Mercedes-Benz ने 2024 GLS लग्जरी SUV को भारत में लॉन्च किया है और इसकी टक्कर BMW X7 से होती है।

Prices

BMW X7 के xDrive40i की कीमत 1.27 करोड़ और xDrive40d की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। वहीं, GLS के पेट्रोल और डीजल इंजन की कीमत क्रमश:  1.32 करोड़ और 1.37 करोड़ रुपये है।

Dimensions

X7 की लंबाई 5181mm, चौड़ाई 2000mm, ऊंचाई 1834mm है और व्हीलबेस 3105mm है। GLS की लंबाई 5209mm, चौड़ाई 2157mm, ऊंचाई 1823mm और व्हीलबेस 3135mm है।

GLS Interior Features

GLS में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, 5-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर साउंड, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, रियर एंटरटेनमेंट और एडंवास सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

GLS Safety Features

इसमें 360-डिग्री कैमरा, 9 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS सिस्टम भी दिया गया है।

BMW X7 Features

X7 में डुअल 12.3-इंच डिजिटल क्लस्टर, 14.9-इंच टचस्क्रीन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Harman Kardon साउंड सिस्टम और GLS के समान सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।

Powertrain

GLS और X7, दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती हैं, जिनमें 48V की माइल्ड-हाईब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल है।

Powertrain

GLS का डीजल इंजन 362hp व 750Nm और पेट्रोल इंजन 375hp व 500Nm, जबकि X7 का डीजल इंजन 340hp व 700Nm और पेट्रोल इंजन 381hp व 521Nm जनरेट करता है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें