BMW ने गुरुवार को भारत में iX1 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया था और बुकिंग के खुलने के चंद घंटों में ही यह पूरी तरह से सोल्ड आउट हो गई।
iX1 में BMW की xDrive ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 440 Km तक की रेंज दे सकती है।
EV केवल 5.6 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 66.4 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।
इसमें फास्ट चार्जिंग मिलती है, जिससे EV 20 मिनट में 10-80% तक चार्ज हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है।
कंपनी ने बताया है कि इसे कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इसके साथ स्टैंडर्ड दो वर्ष की वारंटी दी जा रही है। इसके बैटरी पैक के लिए आठ वर्ष या 1,60,000 Km तक की वारंटी है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image Credit: X/Onleaks