नॉर्वे में दिखी नीली चमकती चीज!

एलियंस आ गए!

हाल ही में नॉर्वे के आसमान में दिखी नीले रंग की सर्पिल (spiral) चीज ने लोगों को हैरान कर दिया। हजारों किलोमीटर दूर तक आकृति नजर आई। 

नीली रोशनी का रहस्य

Image:explorecosmos 

शुरुआत में लोगों को खगोलीय घटना लगी, कुछ ने एलियंस का अनुमान लगाया, लेकिन विश्‍लेषण के बाद कुछ और जानकारी सामने आई। 

नीली रोशनी का रहस्य

Image: iStock

पता चला कि वह एक इंसानी प्रयोग का परिणाम था। आकृति SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट लॉन्च की वजह से बनी। 

इंसानी प्रयोग का परिणाम

Image: iStock

रॉकेट से निकले सेकंड स्‍टेज ने जब डी ऑर्बिट बर्न शुरू किया तो नीली सर्पिल आकृति उभर आई। तस्‍वीर ने हजारों लोगों का ध्‍यान खींचा। 

ऐसे बनी रोशनी

Image: iStock

लॉन्‍च के जरिए स्‍पेसएक्‍स ने 53 छोटे सैटेलाइट्स को कक्षा में पहुंचाया। यह लॉन्‍च कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ था

53 छोटे सैटेलाइट्स को छोड़ा

Image: iStock

जब फाल्कन 9 रॉकेट के सेकंड स्‍टेज ने बैरेंट्स सागर को पार किया, तो डी ऑर्बिट करने के लिए इंजन चालू हुए और आग निकलने लगी। 

ऐसे बनी रोशनी

Image:explorecosmos 

हाल के वर्षों में स्‍पेसएक्‍स ने कई बड़े मिशनों को पूरा किया है। यह दुनिया के सबसे भारी रॉकेट को भी टेस्‍ट कर रही है। 

सबसे भारी रॉकेट का भी टेस्‍ट 

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें