400km रेंज वाली
 भारत की पहली
 हाइड्रोजन बस
 

Bharat Benz और Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटिड ने देश की पहली हाइड्रोजन चालित बस को पेश किया है। 

First Hydrogen Bus

भारत बेंज और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गोवा में G20 शिखर सम्मेलन में इसे पेश किया। 

First Hydrogen Bus

लग्जरी इंटरसिटी H2 बस में Fuel Cell System का इस्तेमाल किया गया है। 

First Hydrogen Bus

इसे लग्जरी इंटरसिटी बस के रूप में संचालित किए जाने की बात कही गई है। 

First Hydrogen Bus

बस के लिए अगले 12 महीने टेस्टिंग होगी जिसमें इसके ऑपरेशन और सेफ्टी का परीक्षण किया जाएगा। 

First Hydrogen Bus

अभी यह एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश की गई है जो H2 आधारित भारत की पहली बस कही जा रही है। 

First Hydrogen Bus

यह एक बार ईंधन भरने पर 400km तक की रेंज तक जा सकती है, ऐसा कहा गया है। 

First Hydrogen Bus

यह 120 किलोवाट की पावर देती है जो कि वर्तमान में डीजल बस के 300hp के बराबर है।

First Hydrogen Bus

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें