Image Credit: Getty

 बड़े काम
की चीज़

स्मार्टवॉच है

कनेक्टिविटी से लेकर दिल की धड़कन मापने जैसे काम भी हमारी छोटी सी घड़ी पूरा कर देती है। हम यहां स्मार्टवॉच के कुछ फायदे बता रहे हैं।

Image Credit: Getty

नोटिफिकेशन्स

स्मार्टवॉच आपको बार-बार मोबाइल फोन की तरफ देखने से बचा सकती है। नोटिफिकेशन्स देखना हो या म्युज़िक कंट्रोल, सबकुछ स्मार्टवॉच से संभव। 

Image Credit: Pexels

दिल की धड़कन मापना

सेंसर की मदद से स्मार्टवॉच आपके दिल की धड़कन को माप सकती है। एक्सरसाइज़ या दौड़ने के समय यह फीचर आपके बड़ा काम आ सकता है।

कॉलिंग या मैसेज

अब कई स्मार्टवॉच में आपको कॉलिंग और मैसेज भेजने के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। बस ई-सिम की सुविधा चाहिए। 

YouTube|Apple

ऑक्सीजन मॉनिटर

SpO2 सेंसर खून में ऑक्सीजन के लेवल को मापता है। ऑक्सीजन की कमी से होने वाले बड़े हादसों को टालने में मदद करता है यह फीचर। 

ईसीजी

दिल की गति, धड़कने के समय और मसल टिशू की स्थिति का हिसाब लगा कर आने वाले स्ट्रोक से आगाह कर सकता है यह फीचर। 

Image Credit: Pexels

पैडोमीटर

जॉगिंग या रनिंग करने वाले लोगों के लिए स्टेप्स, दूरी और समय का हिसाब रखना बेहद ज़रूरी होता है। स्मार्टवॉच के पास इन सबका हिसाब होता है। 

Youtube|Garmin

नेविगेशन

स्मार्टवॉच के होते हुए आपको नेविगेशन के लिए फोन को हमेशा हाथ में रखने की ज़रूरत नहीं। कार या बाइक चलाते समय काम आ सकता है यह फीचर। 

कस्टमाइजेशन

काम के ऐप्स डालने से लेकर हज़ारों वॉच फेस के विकल्पों तक, स्मार्टवॉच में करने के लिए बहुत कुछ है। एक ही घड़ी पर रोज़ करें कुछ नया। 

गैजेट अपडेट्स के लिए

Image Credit: Getty

hindi.gadgets360.com