Image: Axiomspace

Axiom स्पेस मिशन में होंगे ये 4 यात्री

भारत के शुभांशु शुक्ला समेत

एक्सिओम स्पेस ने अपने चौथे कमर्शल ह्यूमन स्‍पेसफ्लाइट मिशन का ऐलान कर दिया है। 

Axiom Space Mission 

Image: Nasa

भारत की ओर से शुभांशु शुक्ला इस मिशन का हिस्‍सा होंगे। शुभांशु भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्‍टन हैं। 

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन मिशन की कमांडर होंगी। साथ में तीन इंटरनेशनल एस्‍ट्रोनॉट्स भी शामिल होंगे।

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

अन्य तीन में भारत के शुभांशु शुक्ला हैं जो नेशनल डिफेंस अकैडमी के स्‍टूडेंट रहे हैं। और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

इनके साथ ESA के पोलिश मिशन एक्‍सपर्ट स्लावोज उज्‍नान्स्की भी इस मिशन में शामिल होंगे। 

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

चौथे सदस्य हंगरी के मिशन एक्‍सपर्ट टिबोर कापू हैं। यह पहली बार होगा जब 40 साल में कोई पोलिश अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाएगा।

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

मिशन का मकसद साइंटिफ‍िक रिसर्च को बढ़ाना, ऑर्बिटल आउटपोस्‍ट पर टेक्‍नॉलजी का प्रदर्शन करना और स्‍पेस में कमर्शलाइजेशन को बढ़ाना है। 

Axiom Space Mission 

Image: iStock

एक्सि‍ओम स्‍पेस का कहना है कि ESA के साथ यह उसकी दूसरी उड़ान होगी, जबकि भारत और हंगरी के साथ वह पहली बार स्‍पेस के मकसदों को पूरा करेगी। 

Axiom Space Mission 

Image: iStock

मिशन कमांडर ‘पेगी व्हिटसन' की यह पांचवीं अंतरिक्ष उड़ान होगी। माना जा रहा है कि अक्‍टूबर के बाद कभी भी यह मिशन उड़ान भर सकता है। 

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

शुभांशु शुक्‍ला के पास 2 हजार घंटों से ज्‍यादा की उड़ान का अनुभव है। अब वह भारत का प्रतिनिध‍ित्‍व अंतरिक्ष में करेंगे। 

Axiom Space Mission 

Image: Axiomspace

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें