ये 7 बड़ी गलतियां आपकी जान पर बन सकती हैं भारी। AC में लग सकती है आग, अगर इन साइन को किया नजरअंदाज!
अगर आप लंबे समय तक AC के फिल्टर नहीं साफ करते, तो मोटर पर दबाव बढ़ता है और सिस्टम ओवरहीट होकर आग पकड़ सकता है।
AC की वायरिंग अगर पुरानी, ढीली या टूटी-फूटी है, तो उसमें शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है जो सीधे आग को न्योता देता है।
सस्ते लोकल या अनब्रांडेड एक्सटेंशन बोर्ड से ओवरलोडिंग होती है। ये AC के वोल्टेज को झेल नहीं पाते और आग लग सकती है।
AC को बिना ब्रेक 10–12 घंटे तक चलाना मोटर को ओवरहीट कर देता है, जिससे अंदरूनी वायरिंग पिघलने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर AC ऑन करते वक्त जलने जैसी गंध आए, तो तुरंत स्विच बंद करें और किसी एक्सपर्ट से जांच कराएं। ये फायर का शुरुआती साइन है।
नॉन-सर्टिफाइड या लोकल टेक्नीशियन सस्ती सर्विस के चक्कर में कुछ भी वायरिंग कर देते हैं, जिससे बाद में फायर की नौबत आ सकती है।
अगर आप हर 6 महीने में AC की सर्विसिंग नहीं करवाते, तो डस्ट जमा होती है और सिस्टम पर लोड बढ़ता है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image: Unsplash