अंतरिक्ष में होने वाली अद्भुत घटनाओं की जानकारी नासा अक्सर देती रहती है। और कई बार अंतरिक्ष के खास नजारे भी दिखाती है।
नासा ने अब ऑरोरा की शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसे धरती से 400 Km ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कैप्चर किया गया है।
नासा ने बताया है कि अमेरिका के यूटा में आसमान में यह ऑरोरा चमका, जिसकी वजह से वहां एक शानदार प्रभामंडल का नजारा दिखा।
ऑरोरा आकाश में बनने वाली खूबसूरत प्राकृतिक रोशनी है। यह रात के वक्त आमतौर पर नॉर्थ और साउथ पोल्स के पास देखने को मिलती है।
वैज्ञानिक मानते आए हैं कि ऑरोरा तब बनते हैं, जब सौर हवाएं पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से इंटरेक्ट करती हैं। यह घटना अन्य ग्रहों पर भी घटती है।
तस्वीर में पृथ्वी को ऑरोरा के ठीक नीचे धुंध और बादलों के बीच देखा जा सकता है। तस्वीर में इंटरनेशन स्पेस स्टेशन का कुछ हिस्सा भी दिख रहा है।
आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल हमेशा तैनात रहता है और विज्ञान से जुड़े प्रयोगों व दूसरे कामों को पूरा करता है।
पृथ्वी के वायुमंडल में कई बार रोशनी के ऐसे अद्भुत नजारे दिखाई देते हैं, और कई बार उल्का पिंड भी गिरते समय टूटते तारे जैसे नजर आते हैं।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें