एस्टरॉयड का धरती की ओर आना लगातार जारी है। रोजाना एस्टरॉयड का अलर्ट नासा की ओर से जारी किया जा रहा है।
अब तक 13 लाख एस्टरॉयड की पहचान की जा चुकी है। ये ग्रहों की तुलना में बहुत छोटे होते हैं।
नासा ने 310 फीट के एस्टरॉयड के धरती के करीब आने का अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2019 KK5 धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है जो कि 3 जनवरी को बहुत पास होगा।
इसका साइज एक बिल्डिंग जितना बड़ा है। ऐसे एस्टरॉयड धरती पर बड़ी तबाही का कारण बन सकते हैं।
यह धरती के सबसे करीबी बिंदु पर पहुंचने के बाद महज 40.7 लाख Km दूर होगा।
इतने करीब आने पर एस्टरॉयड धरती के लिए खतरा पैदा कर सकता है, क्योंकि इनके टकराने की संभावना बन जाती है।
ऐसे में नासा इनकी दिशा पर लगातार नजर रखती है, ताकि कोई एस्टरॉयड धरती को नुकसान पहुंचाने की दिशा में आगे न बढ़े।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें