NASA ने पृथ्वी के करीब एक बड़े एस्टरॉयड के आने की सूचना दी है जो बीते दिन धरती के पास से गुजरा है।
पिछले कुछ दिनों में एस्टरॉयड या क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के काफी नजदीक से होकर गुजर रहे हैं।
जब भी कोई एस्टरॉयड पृथ्वी की दिशा में आगे बढ़ता है तो नासा उसे ट्रैक करती है।
स्पेस एजेंसी नासा ने 3 नवंबर को बिल्डिंग जितने बड़े एस्टरॉयड के पृथ्वी के नजदीक आने का अलर्ट जारी किया।
इसका नाम एस्टरॉयड 2020 VX1 है जो धरती के बेहद करीब से गुजरा है।
नासा के अनुसार यह चट्टानी खतरा धरती के सबसे करीब लगभग 74 लाख किलोमीटर के दायरे में आया था।
नासा उन्हीं एस्टरॉयड्स के लिए अलर्ट जारी करती है जो पृथ्वी के समीप एक निर्धारित दूरी से ज्यादा करीब आ जाते हैं।
75 लाख किलोमीटर से ज्यादा करीब आने पर एस्टरॉयड धरती के लिए खतरनाक हो सकता है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image: iStock