नासा ने बीते दिन 3 ऐसे एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया जो बहुत बड़े थे।
एस्टरॉयड 2024 GL5 कल धरती के पास से गुजरा है जो कि 80 फीट बड़ा था।
यह एरोप्लेन जितना बड़ा चट्टान का टुकड़ा 64.10 लाख किलोमीटर तक करीब से गुजरा है।
एस्टरॉयड 2024 HU3 भी कल धरती के करीब से गुजरा है जो 110 फीट बड़ा था।
यह एस्टरॉयड धरती के करीबी बिंदु पर महज 61 लाख किलोमीटर दूर था।
एस्टरॉयड 2024 FF4 इनमें सबसे बड़ा था जो 160 फीट का था।
यह एस्टरॉयड 61.7 लाख किलोमीटर तक धरती के पास आकर गुजरा है।
नासा ने तीनों में से किसी के धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं दी है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें