Asteroid 99942 Apophis, जिसे "अराजकता का देवता" (God of Chaos) भी कहा जाता है, 13 नवंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है।
NASA ने लगभग दो दशकों तक एपोफिस पर नजर रखी है और कहा है कि आने वाली एक सदी तक इसके पृथ्वी से टकराव की उम्मीद नहीं है।
लंबाई में Statue of Unity से लगभग 3 गुना बड़ा एस्ट्रॉयड आयाम में करीब 450 गुणा 170 मीटर है।
यह "संभावित रूप से खतरनाक" एस्ट्रॉयड पृथ्वी से 31,000 किलोमीटर दूर से गुजरेगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि 2029 में एपोफिस इतना करीब आ जाएगा कि वह नग्न आंखों से दिखाई देगा।
टिपिकल एस्ट्रॉयड के विपरीत, एपोफिस की ज्यादातर सतह बेहद स्मूथ है, जो इसे रिसर्चर्स के लिए एक दिलचस्प ऑब्जेक्ट बनाता है।
एपोफिस के टकराव से सैकड़ों परमाणु बमों के बराबर एनर्जी निकल सकती है, जिससे पृथ्वी पर विनाश की स्थिति बन सकती है।
यदि यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी से टकराता है, तो यह शहरों को तबाह कर सकता है, जंगलों को नष्ट कर सकता है और सुनामी ला सकता है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image: iStock