नासा ने 24 घंटों के भीतर एक बड़े एस्टरॉयड का खतरा धरती के लिए बताया है जो कि लगभग 100 फीट का है।
नासा की ओर से एस्टरॉयड 2025 CR के लिए अलर्ट जारी किया गया है जो 93 फीट बड़ा बताया गया है।
यह एस्टरॉयड धरती के बहुत ही करीब आने वाला है जिससे यह खतरनाक हो सकता है।
यह हवाई जहाज जितना बड़ा चट्टान का टुकड़ा करीबन 50 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाला है।
धरती की ओर इस एस्टरॉयड का आना टकराव की स्थिति भी पैदा कर सकता है इसलिए नासा इसे ट्रैक कर रही है।
यह तूफानी स्पीड से धरती की ओर आ रहा है और 24 घंटों के भीतर सबसे करीबी बिंदु से गुजरेगा।
इस तरह के एस्टरॉयड नासा के लिए हमेशा से ही चिंता का विषय रहे हैं।
नासा ने हालांकि इसके धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें