गुजरेगा आज बड़ा एस्टरॉयड!

1.5 लाख किलोमीटर दूर से 

Image:Pixabay

नासा ने आज एक बड़े एस्टरॉयड का खतरा धरती के लिए बताया है जो 42 फीट का है। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

नासा की ओर से आज एस्टरॉयड 2025 AB के लिए अलर्ट जारी किया गया है जो 42 फीट चौड़ा है। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

यह एस्टरॉयड धरती के बहुत ही करीब आने वाला है जिससे यह खतरनाक हो सकता है। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

यह मकान जितना बड़ा चट्टान का टुकड़ा 1.5 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरने वाला है। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

धरती की ओर इस एस्टरॉयड का आना टकराव की स्थिति भी पैदा कर सकता है इसलिए नासा इसे ट्रैक कर रही है। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

यह तूफानी स्पीड से धरती की ओर बढ़ा चला आ रहा है और कुछ ही घंटों में धरती के सबसे करीबी बिंदु से गुजरेगा। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

इस तरह के एस्टरॉयड नासा के लिए हमेशा से ही चिंता का विषय रहे हैं। 

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

नासा ने हालांकि इसके धरती से टकराने जैसी संभावना अभी तक जाहिर नहीं की है।

बड़ा एस्टरॉयड धरती की ओर

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें