नासा ने आज 3 एस्टरॉयड का खतरा धरती के लिए बताया है जो 120 फीट तक बड़े हैं।
नासा की ओर से आज एस्टरॉयड 2024 QU के लिए अलर्ट जारी किया गया है जो 120 फीट बड़ा है।
यह हवाई जहाज जितना बड़ा चट्टान का टुकड़ा 45.5 लाख किलोमीटर तक करीब आने वाला है।
एस्टरॉयड 2024 RB भी आज धरती के करीब आने वाला है।
यह 35 फीट की चट्टान 12 लाख किलोमीटर तक पृथ्वी के करीब आने वाली है।
एस्टरॉयड 2024 QE2 भी धरती की तरफ बढ़ रहा है जो 36 फीट बड़ा खतरा है।
यह एस्टरॉयड 8 लाख किलोमीटर तक धरती के पास आने वाला है।
नासा ने तीनों में से किसी के धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें