एस्टरॉयड हमारे सौरमंडल के निर्माण के समय से ही मौजूद बताए जाते हैं।
एस्टरॉयड को नासा के वैज्ञानिक हल्के में नहीं लेते हैं। कई बार ये धरती के बेहद करीब से गुजरते हैं।
एस्टरॉयड्स की धरती से हुई टक्कर को ही डायनासोर के खात्मे की वजह माना जाता है।
नासा ने धरती की ओर आने वाले एक बड़े एस्टरॉयड का अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 PS1 कल धरती के बेहद करीब होकर जाने वाला है।
यह एस्टरॉयड एक मकान जितना बड़ा है। नासा ने इसका साइज 60 फीट बताया है।
निकटतम बिंदु पर दोनों के बीच की दूरी सिर्फ 13.6 लाख Km होगी।
जब तक एस्टरॉयड धरती के पास से गुजर कर अपनी दिशा मेंं आगे नहीं बढ़ जाता, नासा इसे ट्रैक करेगी।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें