नासा ने आज दो एस्टरॉयड्स के धरती के करीब आने का अलर्ट जारी किया है।
इनमें से पहला है एस्टरॉयड 2024 PO3 , जो कि 38 फीट की चट्टान है।
यह धरती के पास 27 लाख किलोमीटर तक करीब आने वाला है।
यह एक मकान के जितनी बड़ी चट्टान है जो पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरने वाली है।
दूसरा एस्टरॉयड 2024 PH2 है जो आज ही पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला है।
यह धरती की ओर बिजली की रफ्तार से दौड़ा चला आ रहा है।
इसका साइज 93 फीट है, जो कि एक हवाई जहाज जितना बड़ा है।
नासा ने इन दोनों एस्टरॉयड में से किसी के धरती से टकराने जैसी सूचना अभी तक नहीं दी है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें