पृथ्वी की कक्षा के पास एस्टरॉयड की बड़ी संख्या मौजूद है।
सूरज का चक्कर लगाते हुए ये चट्टानें कई बार धरती के बेहद नजदीक आ जाती हैं।
नासा ने आने वाले 3 दिनों के भीतर 45 फीट बड़े एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 NJ3 कुछ घंटों में धरती के करीब आएगा जो कि 45 फीट का भारी भरकम पत्थर है।
यह 12.30 लाख Km तक धरती के करीब आने वाला है जो कि बहुत कम दूरी है।
एस्टरॉयड का इतिहास बहुत विनाशकारी बताया जाता है। इन्हें डायनासोरों के खात्मे का जिम्मेदार बताया जाता है।
अगर एस्टरॉयड धरती से टकराता है तो बड़े हिस्से में तबाही ला सकता है। इसलिए नासा इन पर नजर रखती है।
हालांकि नासा ने इस एस्टरॉयड के लिए टकराने जैसी स्थिति की सूचना नहीं दी है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें