अंतरिक्ष से 
धरती की तरफ आ
रहा 120 फीट का
'पत्थर'!

Image:  Istock

पृथ्वी के करीब से एस्‍टरॉयड्स का गुजरना जारी है। ये वो चट्टानी ‘आफतें' हैं, जो हमारे ग्रह की तरह ही सूर्य की परिक्रमा करती हैं। 


एस्टरॉयड का खतरा

1

Image: Pixabay

जब भी कोई एस्‍टरॉयड धरती के नजदीक आता है, तो वैज्ञानिक उसे मॉनिटर करते हैं।


एस्टरॉयड का खतरा

2

image: Adobe St

ऐसा करना बेहद जरूरी है, क्‍योंकि अगर कोई एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से टकरा जाए, तो बड़ी तबाही हो सकती है।


एस्टरॉयड का खतरा

3

image: iStock

पृथ्वी की ओर इन दिनों बड़े बड़े एस्टरॉयड आ रहे हैं। जिनके लिए नासा अलर्ट जारी कर रही है।


एस्टरॉयड का खतरा

4

image: Jpost

 एस्टरॉयड 2024 ME1 धरती के करीब से होकर गुजरने वाला है जो 120 फीट का चट्टानी पत्थर है।


एस्टरॉयड का खतरा

5

image: news.de

यह एस्टरॉयड एक हवाई जहाज के जितना बड़ा है जो पृथ्वी की कक्षा के बेहद करीब से गुजरेगा। 


एस्टरॉयड का खतरा

6

Image:iStock

सबसे करीबी बिंदू पर यह धरती से सिर्फ 43 लाख किलोमीटर दूर होगा।


एस्टरॉयड का खतरा

7

Image: iStock

नासा ने इस एस्टरॉयड का अलर्ट 10 जुलाई के लिए जारी किया है। हालांकि टकराने जैसी संभावना की सूचना अभी तक नहीं दी गई है।


एस्टरॉयड का खतरा

8

Image: Pixabay

गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock