एस्टरॉयड सौरमंडल में बड़ी संख्या में फैले हैं। नासा अबतक 13 लाख एस्टरॉयड पहचान चुकी है।
कहा जाता है कि करोड़ों साल पहले डायनासोर जैसे भीमकाय प्राणी एस्टरॉयड्स के कारण विलुप्त हुए थे।
नासा ने आज भी एक बड़े एस्टरॉयड के धरती की ओर आने का अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 LO3 कल पृथ्वी की ओर पहुंच रहा है जो इसके करीब से गुजरने वाला है।
इसका साइज 61 फीट बताया गया है जो कि एक बड़े घर जितनी भारी चट्टान है।
यह धरती के करीब 8 लाख किलोमीटर तक आने वाला है जो कि काफी कम दूरी है।
इसकी पहचान 2024 में ही की गई है, नासा ने इसके धरती से टकराने जैसी कोई सूचना नहीं दी है।
नासा लगातार एस्टरॉयड्स को जेट प्रॉपल्शन लेबोरेटरी के माध्यम से ट्रैक करती रहती है।