एस्टरॉयड का धरती की ओर आना लगातार जारी है। कई बार एक दिन में 5 एस्टरॉयड का अलर्ट भी नासा की ओर से जारी किया जा रहा है।
अब तक 13 लाख एस्टरॉयड की पहचान की जा चुकी है। ये ग्रहों की तुलना में बहुत छोटे होते हैं।
नासा ने आज 100 फीट के एस्टरॉयड के धरती के करीब आने का अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 LH धरती के बेहद करीब से गुजरने वाला है जो कि कुछ ही घंटों में पास होगा।
इसका साइज 100 फीट का है जो कि एक हवाई जहाज जितना बड़ा है।
यह धरती के सबसे करीबी बिंदु पर पहुंचने के बाद 16 लाख Km दूर होगा।
इतने करीब आने पर एस्टरॉयड धरती के लिए खतरा पैदा कर सकता है, क्योंकि इनके टकराने की संभावना बन जाती है।
ऐसे में नासा इनकी दिशा पर लगातार नजर रखती है, ताकि कोई एस्टरॉयड धरती को नुकसान पहुंचाने की दिशा में आगे न बढ़े।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें