एस्टरॉयड हमारे सौरमंडल में मौजूद ऐसी चट्टानें हैं जो धरती से टकरा भी सकती हैं।
एस्टरॉयड को वैज्ञानिक हल्के में नहीं लेते हैं। कई ऐसी थ्योरी हैं जो इतिहास में एस्टरॉयड की टक्कर की बात करती हैं।
लाखों साल पहले एस्टरॉयड से धरती की तबाही की बातें भी की जाती हैं। इसलिए नासा एस्टरॉयड को ट्रैक करती रहती है।
नासा ने धरती की ओर आने वाले एक बड़े एस्टरॉयड का अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 JY1 कुछ ही घंटों में धरती के बेहद करीब होगा।
यह एस्टरॉयड एरोप्लेन जितना बड़ा है। नासा ने इसका साइज 160 फीट बताया है।
यह धरती के बेहद करीब आएगा, निकटतम बिंदु पर दोनों के बीच की दूरी सिर्फ 67 लाख Km होगी।
नासा ने इसके धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें