160 फीट बड़े एस्टरॉयड का पृथ्वी की ओर निशाना लगा है! जिसके लिए नासा ने अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड कई किलोमीटर तक भी बड़े हो सकते हैं जो धरती पर तबाही ला सकते हैं।
कुछ घंटों में धरती का सामना 160 फीट बड़े एस्टरॉयड 2024 JE से होने वाला है।
यह 53 लाख Km तक धरती के करीब आने वाला है जो कि बहुत कम दूरी है।
नासा इस एस्टरॉयड पर नजर रख रही है जो कि एरोप्लेन जितना बड़ा है।
हालांकि इसके धरती के साथ टक्कर होने जैसी सूचना नासा ने जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें