पृथ्वी के आसपास 16 हजार एस्टरॉयड की भीड़ घूम रही है। इन दिनों लगातार पृथ्वी का सामना इनसे हो रहा है।
कई बार एस्टरॉयड पृथ्वी के इतने करीब आ जाते हैं कि इनकी टक्कर भी हो सकती है।
नासा ने आज एक 52 फीट के भारी भरकम एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड 2024 CT7 आज पृथ्वी की ओर आने वाला है। नासा ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
एस्टरॉयड जब धऱती के ज्यादा करीब आता है तो नासा ऐसे अलर्ट जारी करती है।
आने वाला एस्टरॉयड एक घर जितना बड़ा बताया गया है।
यह एस्टरॉयड धरती के करीब 23.7 लाख किलोमीटर तक आने वाला है।
नासा ने इस एस्टरॉयड के धरती से टकराने जैसी सूचना अभी तक जारी नहीं की है।