नासा की ओर से एक बड़े एस्टरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
एस्टरॉयड 2021 JT तेजी से धरती की ओर चला आ रहा है, जो कि 38 फीट के घर जितना बड़ा है।
यह 63 लाख किलोमीटर तक पृथ्वी के नजदीक आने वाला है, जो काफी कम दूरी बताई गई है।
यह एस्टरॉयड तूफानी रफ्तार से धरती की ओर चला आ रहा है।
इन दिनों एस्टरॉयड एक के बाद एक धरती के करीब से गुजर रहे हैं।
एस्टरॉयड संभावित रूप से धरती के लिए खतरा माने जाते हैं।
हालांकि एस्टरॉयड का धरती से टकराना बहुत ही दुर्लभ घटना मानी जाती है।
एस्टरॉयड्स ग्रह के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित होकर टकरा सकते हैं, इसलिए नासा इनको ट्रैक करती है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें
Image: iStock