एस्टरॉयड (Asteroid) इन दिनों पृथ्वी के लिए खतरे की तरह मंडरा रहे हैं।
ये खनिज पदार्थों आदि की बनी चट्टानें हैं जो ग्रहों से छोटी होती हैं।
4.6 अरब साल पहले जब हमारे सौरमंडल का निर्माण हुआ था, तभी से ये अस्तित्व में हैं।
इनमें से अधिकतर मुख्य एस्टरॉयड बेल्ट में मौजूद हैं, जो मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच में पाई जाती है।
नासा ने अब एक और एस्टरॉयड का अलर्ट जारी कर दिया है जो कि 110 फीट बड़ा पत्थर है।
एस्टरॉयड 2020 RL अगले 6 दिनों के भीतर पृथ्वी के बेहद करीब आने वाला है।
नासा के अनुसार, सबसे करीबी बिंदु पर आने के बाद दोनों के बीच की दूसरी सिर्फ 47 लाख Km रह जाएगी।
इस एस्टरॉयड की स्पीड 30 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है।
एस्टरॉयड 2020 RL काफी बड़ा चट्टानी टुकड़ा है, जिसके टकराने जैसी सूचना नासा ने जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें