पृथ्वी के करीब से एस्टरॉयड्स का गुजरना जारी है। ये वो चट्टानी ‘आफतें' हैं, जो हमारे ग्रह की तरह ही सूर्य की परिक्रमा करती हैं।
जब भी कोई एस्टरॉयड धरती के नजदीक आता है, तो वैज्ञानिक उसे मॉनिटर करते हैं।
ऐसा करना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर कोई एस्टरॉयड पृथ्वी से टकरा जाए, तो बड़ी तबाही हो सकती है।
पृथ्वी की ओर इन दिनों बड़े बड़े एस्टरॉयड आ रहे हैं। जिनके लिए नासा अलर्ट जारी कर रही है।
एस्टरॉयड 2023 WZ3 आज धरती के करीब से होकर गुजरने वाला है जो 110 फीट का चट्टानी पत्थर है।
यह एस्टरॉयड एक हवाई जहाज के जितना बड़ा है जो पृथ्वी की कक्षा के बेहद करीब से गुजरेगा।
सबसे करीबी बिंदू पर यह धरती से सिर्फ 62 लाख किलोमीटर दूर होगा।
हालांकि यह धरती के करीब से गुजर जाएगा, और नासा ने इसके धरती से टकराने की सूचना नहीं दी है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें